बालिका गृह की लड़कियों के हुनर को मिलेगी पहचान, बेंगलुरु में होटल मैनेजमेंट की करेंगी पढ़ाई
बिहार में अलग-अलग जिलों के बालिका गृह में रहने वाली लड़कियां नई इबारत लिखने जा रही हैं. समाज से तिरस्कृत बच्चियां हुनरमंद बनेंगी. सभी बेंगलुरु के अकादमी में होटल मैनेजमेंट की पढाई करेंगी. 29 दिसम्बर को सभी बेंगलुरू के लिए प्रस्थान करेंगी. वहां से पढाई पूरी करने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़कर नयी जिंदगी की शुरुआत करेंगी. वर्तमान समय में मोतिहारी स्थित बालिका गृह में 57 लड़कियां आवासित हैं. जिनमें से तीन लड़कियों का चयन डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट के लिए हुआ है. चयनित लड़कियों में पटना की 5, मोतिहारी की 3 के अलावा बेगुसराय, गया, मधुबनी और पूर्णिया बालिका गृह में आवासित दो- दो बच्चियां शामिल हैं.