वैशाली में पहली बार होगा सावन महोत्सव, दुल्हन की तरह सजेगा हरिहरनाथ मंदिर - bihar news
वैशालीः पहली बार सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सावन महोत्सव का आयोजन होगा. मंदिर न्यास के अध्यक्ष और बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. 17 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. महोत्सव को लेकर मंदिर की साफ-सफाई और रंगाई पूरी हो चुकी है.यहां सावन के दूसरे और तीसरे शुक्रवार, शनिवार को 4 से 5 लाख डाक बोल बम श्रद्धालु आते हैं. जो सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलेजा गंगा घाट से स्नान पूजा कर जल लेकर बिना कहीं रुके दौड़ते हुए आते हैं.