गोपालगंज में RJD विधायक की गुंडई... जाम से एम्बुलेंस को निकालते नेता को जड़ा थप्पड़
गोपालगंज: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के गृह जिला गोपालगंज में आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव की गुंडई देखने को मिली. विधायक ने जिला परिषद प्रत्याशी को सड़क पर सरेआम थप्पड़ मार (MLA Shankar Yadav Slapped Jila Parishad Candidate) दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बैकुंठपुर के जिला परिषद प्रत्याशी अशफाक अहमद उर्फ सुड्डू को आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव ने सरेआम थप्पड़ मार दिया. दरअसल, राजापट्टी मोड़ के पास आरजेडी विधायक के समर्थकों ने एसएच-90 को जाम कर रखा था. जाम में एक एंबुलेंस फंस गई थी, जिसे जिला परिषद प्रत्याशी निकालने की कोशिश करने लगे. जिसे लेकर आरजेडी विधायक भड़क गए और जिला परिषद प्रत्याशी को थप्पड़ मार दिया. जिसे लेकर प्रत्याशी ने विधायक पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. हालांकि, विधायक ने थप्पड़ मारने की बात से इंकार किया है.