पटना: कोरोना को लेकर समाजसेवियों ने फैलाई जन-जागरुकता, लोगों के बीच बांटे सैनिटाइजर - patna
पटना: कोरोना को लेकर विश्वभर में लोग परेशान है. वहीं, भारत सरकार ने इससे बचाव को लेकर कई कदम उठाए हैं. बिहार में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है. वहीं, राजधानी पटना में कोरोना को लेकर समाजसेवी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. समाजसेवी अपने इलाके लोगों के बीच सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं. लोगों को घरों में रहने के लिए कह रहे हैं. साथ ही सैनिटाइजर का छिड़काव कर घर और रास्तों को आइसोलेट कर रहे हैं. समाजसेवियों का कहना है कि हम जागेंगे तभी देश जागेगा तभी तो इस देश से कोरोना भागेगा.