लगातार चौथे दिन जारी रही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल, 1200 स्कूलों में लटका रहा ताला
भोजपुर: जिले में शिक्षकों का हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. मौके पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी शिक्षक घंटों सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. मौके पर शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष मन्टु कुमार और संध के प्रखंड अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षकों की इस हड़ताल से सरकार हलकान है. पूरे प्रदेश में चार लाख शिक्षक हड़ताल पर हैं.प्रदेशभर के सभी शैक्षणिक संस्थाओं मे ताला बंदी की नौबत आ गई है. मैट्रिक परीक्षा सरकार जैसे-तैसे करवा रही है. लेकिन मूल्यांकन कार्य के लिए सरकार को सोचना पड़ेगा.