पथ निर्माण विभाग की बड़ी तैयारी: बिहार में बन रहा नया 'हाईवे एक्ट' - new act introduce in budget session
पटनाः बिहार में पथ निर्माण विभाग हाईवे एक्ट लेकर आने वाला है. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. नए एक्ट के अपने फायदे होंगे. एक ओर जहां सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण में आ रही बाधा आसानी से खत्म होगी, वहीं सरकार इस नए एक्ट से 5 घंटे में राजधानी पहुंचने के सपने को भी साकार कर पाएगी.