दरभंगा: बदहाली का शिकार पंचोभ APHC, ड्यूटी से गायब रहते हैं डॉक्टर
केंद्र और राज्य सरकार बिहार में ग्रामीण लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए करोड़ों खर्च कर रही हैं. लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आम लोगों तक ये सुविधाएं सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं. दरभंगा के हनुमान नगर प्रखंड की पंचोभ पंचायत में बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल स्थिति में है.