आरक्षण में संशोधन के बयान पर बिहार में घमासान, बोली आरजेडी- 'इसे कोई नहीं छीन सकता' - reservation demand in bihar
आरक्षण में संशोधन के मुद्दे पर बिहार में घमासान मचा हुआ है. आरक्षण के आग की चिंगारी जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक के बयान से उठी. मौका पाकर आरजेडी ने उसे तुरंत ही हवा देनी शुरू कर दी. मांझी और दूसरे दल भी आरक्षण के समर्थन में आ गए. देखें रिपोर्ट...