बिहार में पुलिसकर्मियों ने ली शपथ, 'ना पिएंगे ना किसी को शराब पीने देंगे' - बिहार में शराबबंदी
बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. इसे देखते हुए सरकार शराबबंदी कानून का पालन कराने को लेकर सख्त है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों को शपथ लेने का निर्देश दिया था. इसपर अमल करते हुए सोमवार को पुलिस मुख्यालय सहित पूरे राज्य भर के पुलिसकर्मियों ने शराब नहीं पीने और न ही पीने देने की शपथ ली है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी और थानेदारों को निर्देश जारी किया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय से लेकर थाना स्तर तक के पुलिसकर्मियों ने शपथ लेने का कार्यक्रम आयोजित किया. पुलिस मुख्यालय के सभागार में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल समेत आला अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने हैं और न ही पीने देने का शपथ लिया. साथ ही पुलिसकर्मियों ने शराब के कारोबार में शामिल नहीं होने की भी शपथ ली.