दरभंगा: तेज आवाज और देर रात तक डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई - डीजे पर कार्रवाई
दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कई इलाकों में तेज आवाज और देर रात तक डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने 4 डीजे के संचालक को गिरफ्तार कर 9 चौपहिया वाहन को जब्त कर लिया है. मामले के लेकर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि शहर में अनाधिकृत रूप से डीजे बजाया जा रहा था. दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी के बावजूद डीजे संचालक अपनी मनमानी करते हुए रात 10 बजे के बाद डीजे बजा रहे थे. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने पुलिस से की. उसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.