रोहतास में बालू माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक अवैध बालू लदे वाहन जब्त - एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव
रोहतास: जिले में अवैध बालू खनन का मामला बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को एनएच 2 पर सोन नदी से अवैध बालू खनन का मामला सामने आया. जहां पुलिस ने छापेमारी करते हुए बालू लदे वाहन को जब्त किया. इसपर एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने कहा कि बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक 1 दर्जन से अधिक वाहन पकड़े जा चुके हैं.