बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

कचरा से बिजली बनाने की योजना हुई फेल, 'अब CNG और खाद बनाएगा पटना नगर निगम' - बिहार सरकार

By

Published : Dec 1, 2020, 9:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना का कचरा सरकार के लिए सिर दर्द बना हुआ है. शहर के घरों से हर दिन निकलने वाले कचरे के निपटारे के लिए सरकार ने कई कंपनियों के साथ समझौते किए, लेकिन सभी कंपनियों ने जमीन पर कुछ काम नहीं किया. कंपनियों के भरोसे सरकार भी कचरा से बिजली उत्पादन का सपना देख रही थी. लेकिन सपना अब टूट चुका है. अब सरकार ने कचरे से सीएनजी गैस और कंपोस्ट खाद में तब्दील करने की नई योजना पर निगम प्रशासन को काम करने का आदेश दिया है. पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा बताते हैं कि कचरा निष्पादन के लिए हम लोगों ने बायोमेट्रिक मिथनेसिक प्रपोज किया है, जिसमें 20 टन का और 50 टन का दो प्लांट लगाएंगे, गीले कचरे से सीएनजी गैस बनाएंगे और सूखे कचरे से कंपोस्ट खाद भी बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details