खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी - कोरोना के बाद महंगाई
कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद पिछले कुछ महीनों में सरसों तेल और पाम ऑयल समेत तमाम खाद्य तेलों की कीमत में खासी बढ़ोतरी हुई है. पूरे साल तक सरकार ने खाद्य तेलों पर करीब 20 से 30% तक सेस लगाया. जिसका नतीजा यह हुआ कि पाम ऑयल समेत तमाम खाद्य तेलों की कीमतें उछाल पर हैं. ना सिर्फ व्यवसायी बल्कि आम लोग भी खाद्य तेल की कीमतें बढ़ने से परेशान हैं. एडिबल ऑयल की कीमतें बढ़ने से कितना फर्क पड़ा है, इसकी पड़ताल करती यह खास रिपोर्ट देखिए.