सीतामढ़ी: चचरी पुल के सहारे कट रही 5 लाख लोगों की जिंदगी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - नाव से सफर करते लोग
जिले की करीब 5 लाख की आबादी आज के इस आधुनिक युग में भी पुल का दंश झेलने को विवश है. पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाने के कारण आजादी के बाद से अब तक इस क्षेत्र की जनता नाव या चचरी पुल के सहारे ही आवागमन करती है. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड को जोड़ने वाली बागमती नदी पर बना है यह पुल जिसका हाल बेहाल है. चार साल पहले इस निगम द्वारा पुल का निर्माण तो शुरू किया गया लेकिन उसका काम पूरा नहीं हो सका. लिहाजा इस दोनों जिले से जुड़े करीब पांच लाख लोग चचरी पुल और नाव के सहारे अपने सभी आवश्यक कामों का निपटारा करते हैं. ग्रामीणों का यह आवागमन काफी जोखिम भरा होता है. महीनों तक चलने वाला यह चचरी पुल बाढ़ के दौरान ध्वस्त हो जाती है.
Last Updated : Nov 28, 2019, 7:31 AM IST