मुंगेर के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जलाए आशा के दीप - दीपक की लौ
मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिले के लोगों ने ठीक 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर घर के खिड़की-दरवाजे पर दीपक की लौ जलाया. वहीं, हवेली खड़कपुर, तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, बरियारपुर, जमालपुर, हेमजापुर और शहरी इलाके में गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, पटेल चौक राजेंद्र चौक और नयागांव चौक इलाके में भी लोग अपने घर के आगे मोमबत्ती जलाई. इससे पूरा शहर जगमग जगमग कर रहा था.