7 साल की बाहर में नौकरी, अब गारमेंट फैक्ट्री से कर रहे करोड़ों की कमाई, कई लोगों को दिया रोजगार - दरभंगा का केवटी ब्लॉक
दरभंगा में बने कपड़ों की चमक देश ही नहीं विदेशों तक पहुंच रही है. गांव में लगी फैक्ट्री ने लोगों की तकदीर बदलकर रख दी है. अब यहां लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता है. रनवे गांव के लाल ने कैसे किया ये कमाल जानिए..