सड़क के अभाव में साल के 10 महीने पानी से होकर चलने को ग्रामीण मजबूर, गांव में शादी भी नहीं करना चाहते लोग - अभिशाप भरा जीवन
आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी राज्य के कई गांवों में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सीतामढ़ी में बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के गाछी टोला मोहल्ला का भी कुछ ऐसा ही हाल है. सड़क के अभाव में यहां के लोग अभिशाप भरा जीवन जीने को विवश हैं. गाछी टोला मोहल्ले में लगभग 35 परिवार के 200 लोग रहते हैं. जो साल के 10 महीने 500 मीटर की दूरी पानी में पैदल पार करते हैं और प्रशासनिक अनदेखी की वजह से यह उनकी नियति बन चुकी है. सड़क नहीं होने के कारण यहां के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.