PMCH में लगा बायो मेडिकल कचरे का अंबार, लोगों को सता रहा संक्रमण का डर
पीएमसीएच सूबे का सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल माना जाता है, लेकिन आए दिन यहां की बदहाल तस्वीरें सूबे की साख पर बट्टा लगा रही हैं. अस्पताल में बायो मेडिकल कचरा इधर-उधर बिखरा नजर आ रहा है. पीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस के ठीक सामने काफी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट फेंका है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. पीएमसीएच में स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में जाने का भी एकमात्र रास्ता पोस्टमार्टम हाउस से होकर जाता है. इस पूरे रास्ते पर बायोमेडिकल कचरा फैला हुआ है. कुत्ते और कौवे फेंके हुए पीपीई किट को नोंच कर पूरे अस्पताल परिसर में फैला रहे हैं.