बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए' - Pappu Yadav at bash Ghat Crematorium

By

Published : May 1, 2021, 8:02 PM IST

Updated : May 1, 2021, 8:53 PM IST

चाहे पटना का जलजमाव हो या कोरोना का कहर. पप्पू यादव हमेशा लोगों की मदद करते दिखते हैं. एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के कारण नेता और लोग घर में कैद हो गए तो वहीं इस संकट की घड़ी में पप्पू यादव फ्रंटलाइन वर्कर्स से भी ज्यादा फ्रंट पर दिख रहे हैं. कभी वे अस्पताल में तो कभी श्मसान में नजर आते हैं. ऐसा लगता है कि वे पूरी तरह जनता के लिए समर्पित हैं. शनिवार को भी पप्पू यादव सुबह-सुबह बांस घाट के विद्युत शवदाह गृह पहुंच गए और लाशों की गिनती करने लगे. पप्पू के मुताबिक इस शवदाह गृह में 64 शव रखे गए हैं, जिनका अंतिम संस्कार विद्युत वाले शवदाह गृह में होना है. इन सब बातों के बीच यह तो साफ हो चुका है कि कोरोना से हुई मौत के आंकड़े सरकार छुपा रही है. क्योंकि कई बार सरकार की ओर से जारी डाटा और श्मशान में जल रही चिताएं के आंकड़े में गड़बड़ी पाया गया है. देखें पूरी रिपोर्ट...
Last Updated : May 1, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details