चमत्कारिक: यह पंचमुखी शिवलिंग बदलता है अपना रंग, अद्भुत है यहां की महिमा - कैमूर में शिवलिंग बदलता है अपना रंग
कैमूर: जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत 600 फीट ऊंचे पंवरा पहाड़ी स्थित मां मुंडेश्वरी धाम के मुख्य मंदिर के मध्य भाग में पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है, जो सूर्य की स्तिथि के अनुसार अपना रंग बदलता है. बता दें कि मां मुंडेश्वरी का धाम देश के प्राचीनतम मंदिरों में एक है. मां का यह धाम रक्तहीन बलि के लिए विश्वप्रसिद्ध है. यहां नवरात्रि, सावन और शिवरात्रि में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ देखी जाती है. मंदिर के प्रधान पुजारी उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि मां के समक्ष रक्तहीन बलि की प्रथा है.