अटल बिहारी वाजपेयी की फोर विजन पेंटिंग बनाकर राजीव ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड
बिहार से हर क्षेत्र में प्रतिभाएं सामने आती रहती हैं. जो समय-समय पर कई खिताब अपने नाम करते हैं. ऐसे ही जिले के एक्रिलिक पेंटर राजीव राज ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. पेंटिंग को अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले राजीव को ये 3 बड़े रिकॉर्ड बगैर किसी ब्रेक के 30 घंटे में 1406 स्क्वायर फीट की विशाल एक्रीलिक पेंटिंग के लिए मिला है. पेंटर राजीव राज ने 4 मंजिले इमारत के बराबर बनाए गए एक्रिलिक पेंटिंग को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया था. यह पेंटिंग 37.5 फिट लंबी व इतने ही लेंथ के 225 कैनवासों पर उकेरी गई है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशालकाय एक्रिलिक पेंटिंग को चित्रकार राजीव राज ने 'फोर विजन पेंटिंग' का नाम दिया है. राजीव की अनूठी फोर विजन पेंटिंग की विशेषताओं पर गौर करें तो करीब से देखने पर इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नजर आते हैं. वहीं दूर से देखने पर यह लहराता भारतीय तिरंगा दिखाई देता है. पेंटिंग की तीसरी बड़ी खूबसूरती ये है कि इसमें अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म से लेकर मृत्यु तक की 85 तस्वीरें दिखाई देती हैं. इसका चौथा अट्रैक्शन पॉइंट प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कोट में उकेरी गई उनकी स्वयं रचित 42 कविताएं हैं.