इन आंसूओं को पोछने कोई नहीं आया, बोले बाढ़ पीड़ित- मिर्च का चोखा खा चल रही है जिंदगी - बिहार सरकार
सिवान: बिहार के 16 जिले इन दिनों बाढ़ की विभिषिका से बुरी तरह प्रभावित हैं. इन जिलों के कई गांव जलमग्न हैं. लाखों की संख्या में लोग अपना घर छोड़ ऊंचे स्थानों की ओर विस्थापित हो गए हैं. ऐसे में बिहार के सिवान के हालात भी कुछ कम खराब नहीं दिख रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट...