बिहार में बाढ़ : डूब गए गांव-घर और मकान, दो वक्त की रोटी के लिए तड़प रहा इंसान! - बिहार की ताजा खबर
मुजफ्फरपुर: बिहार के 38 में से 16 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. कई क्षेत्रों में अब बाढ़ का पानी कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी लोग दो मुट्ठी अनाज के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले के भरतुआ में बागमती नदी और धरफरी गांव में गंडक नदी के पानी में आया उफान भले ही अब कुछ शांत हो गया हो. लेकिन बाढ़ के कारण पैदा हुईं मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बाढ़ की तबाही से बेचैन लोग किसी तरह जान बचाकर अभी भी ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.