गया: एएनएम के सहारे चल रहा अस्पताल, कैसे बचेगी मरीजों की जान - प्रसव कक्ष
गया: जिले के चंदौती प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 15 किलोमीटर दूर चाकन्द में बनाया गया है. हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ्य केन्द्र का कार्यालय चंदौती में है और अस्पताल चाकन्द में बनाया गया है. सरकार के इस रवैये से अस्पताल व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पताल में चिकित्सक भी मौजूद नहीं रहते हैं. एएनएम के भरोसे ये अस्पताल रेंग रहा है.