'भाव' खाने लगी प्याज तो गोदाम से 328 बोरी ट्रक में भरकर ले गए चोर - onion stolen in patna
देश में प्याज के दाम बढ़ने से चोरों की भी नीयत बदल गई है. तभी तो बिहार में चोर अब सब कुछ छोड़कर प्याज चोरी करने में जुट गए हैं. प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद चोर का निशाना प्याज बन गया है. जी हां, भले ही अटपटा लगे लेकिन यह सच्चाई है. मामला पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू इलाके की है. जहां अज्ञात चोरों ने प्याज गोदाम का ताला तोड़ कर लगभग दस लाख की प्याज की चोरी कर फरार हो गए.