पटना: बिन कटे रुला रहा है प्याज, 80 रुपये किलो पहुंचे दाम - प्याज की कीमत
पटना: बीते दस दिनों में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना की बात करे तो यहां प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है. इस बाबत ईटीवी भारत ने थोक विक्रेताओं और खरीददारों से बात की तो उन्होंने बताया कि प्याज बिन कटे ही रुला रहा है.