बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

कोरोना वायरस से दहशत: लोग नॉन वेज से बनाने लगे दूरी, कारोबारी परेशान - बिहार में कोरोना वायरस

By

Published : Mar 22, 2020, 1:26 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना वायरस की दहशत से जहां पूरी दुनिया बचाव के उपाय को ढूंढ रही है, वहीं जिले में लोग इससे बचने के लिए मांसाहार से दूरी बना रहे हैं, जिससे मांस-मछली के कारोबार पर असर पड़ रहा है. कोरोना के दहशत का आलम यह है कि यहां लोग मुर्गा, बकरा और मछली से दूरी बनाने लगे हैं. मार्केट में 250 रुपये किलो बिकने वाली मछली 100 से 150 रुपये किलो , 120 रुपये किलो बिकने वाला मुर्गा 60 रुपये किलो और 500 रुपये बिकने वाला मीट 300 से 400 रुपये में बेचने पर व्यवसायी मजबूर है. सिविल सर्जन अकरम अली ने बताया कि कोरोना और मांस मछली का आपस में फिलहाल कोई सम्बन्ध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details