लॉकडाउन को लेकर खानाबदोश महिलाओं का छलका दर्द- बोली- 'भीख मांगना भी हु्आ दुश्वार'
मोतिहारी: कोरोना को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसका असर मोतिहारी शहर में खानाबदोश लोगों पर भी हुआ है. इसको लेकर खानाबदोश महिलाओं ने बताया कि हमलोग एक जिले से दुसरे जिले में गृह सजावट का सामान घूम-घूम कर बेचते हैं. बंदी के वजह से पिछले चार दिनों से घर में भूखे बंद है. हालात ऐसे हो गए है कि भीख भी मांगना मुश्किल हो गया है.
Last Updated : Apr 12, 2020, 9:06 PM IST