भूमि सुधार विभाग में 3883 पद स्वीकृत, पटना में 30 सितंबर तक चलेगा डीजल ऑटो
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3883 पद स्वीकृत हुए हैं. ये पद क्षेत्रीय कार्यालय के लिए स्वीकृत हुए हैं. बैठक में फैसला लिया गया कि पटना शहरी क्षेत्र में 30 सितंबर 2021 तक डीजल ऑटो चलता रहेगा. कैबिनेट की बैठक में 'हर घर नल का जल' योजना के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए. स्वच्छ भारत मिशन के लिए 418.16 करोड़ और राजगीर, गया व बोधगया में पेय जल उपलब्ध कराने के लिए 456 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.