नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की रैकिंग सबसे खराब, स्वास्थ्य व्यवस्था क्यों है बदहाल - health department of bihar
पटना: नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट के बाद नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक बिहार 21 बड़े प्रदेशों की रैकिंग में 20वें पायदान पर खड़ा है. बिहार में पिछले 14 सालों से सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार के पास कोई जवाब नहीं है क्योंकि अगर वो चाहते तो बिहार में स्वास्थ्य की स्थिति इतनी बदतर नहीं होती. चाहे मेडिकल कॉलेजों की बात हो या फिर अस्पताल में दवाइयों के इंतजाम की बात या फिर डॉक्टरों की कमी की. इन सभी मोर्चे पर सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह विफल साबित हुआ है. इन सभी मोर्चों पर जब नीति आयोग ने सर्वेक्षण किया, तो जाहिर तौर पर यह आंकड़े सामने आए हैं.