ऐसे में कैसे होगा सीमांचल से पटना तक 5 घंटे में सफर, सालों से NH का काम अधूरा - North East Corridor
बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद सड़कों की तस्वीर तेजी से बदली है लेकिन यह भी सच है कि पूर्णिया में एनएच 31 और एनएच-131A की स्थिति बद से बदतर है. यहां हाईवे पर गाड़ियां दौड़ती नहीं है बल्कि रेंगती है. देखें पूरी रिपोर्ट......