इस अनोखे बछड़े की 4 आंखें 2 सिर, जन्म को चमत्कार मान रहे ग्रामीण - उदयपुर का समीपवर्ती प्रतापपुर गांव
जिले में एक अनोखे बछड़े ने जन्म लिया है. दो सिर और चार आंखों वाले बछड़े का जन्म आश्चर्य की बात है. बछड़े के दो मुंह और चार आंखे हैं और गर्दन के बाद पूरा शरीर सामान्य है. वहीं दो मुंह के इस बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में आस-पास के गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं. यह वाकया आस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है.