सुशासन के दावों के बीच 'अपराध राज' की तरफ बढ़ता बिहार! - firing in patna
पटना: बिहार की राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शनिवार की शाम अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल स्वीट्स के मालिक पुरषोत्तम कुमार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने रविवार को शहर के बाकरगंज चौराहे पर आजगनी कर प्रदर्शन किया.