रक्तहीन बलि के लिए विख्यात है मुंडेश्वरी धाम, मन्नत पूरी होने के बाद भक्त चढ़ाते हैं अनोखी बलि
देश के प्राचीन मंदिर में शुमार मां मुंडेश्वरी का धाम भगवानपुर प्रखंड के पवरा पहाड़ी पर स्तिथ हैं.यह मंदिर धरातल से लगभग 608 फीट की ऊंचाई पर है.यह धाम बकरे की रक्तहीन बली के लिए भी प्रसिद्ध है जो अपने आप में अजूबा है.
Last Updated : Oct 7, 2019, 8:29 AM IST