मुखिया के विजय जुलूस में गोली चला समर्थकों ने नारा लगाया 'खेला होबे' - विजय जुलूस में गोलीबारी
जमुई: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव हो रहे हैं. 26 सितंबर को पहले चरण में डाले गए वोटों की गिनती हुई और इसके साथ ही पंचायतों के नए जनप्रतिनिधि के नामों की घोषणा भी हो गई. चुनाव में जीत मिलने के बाद नए-नए मुखिया बने लोगों ने अपने पंचायत में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जहां विजय जुलूस के नाम पर दबंगई की नुमाइश की गई. जमुई की एक ऐसे ही घटना का वीडियो वायरल हो गया है. सिकंदरा प्रखंड के सबलबीघा पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा ने जुलूस निकाला, जिसमें जमकर हर्ष फायरिंग हुई.