अररिया: सांसद ने करोड़ों की राशि के 137 पुल-पुलिया का किया शिलान्यास - अररिया के सांसद ने किया करोड़ों की राशि के योजनाओं का शिलान्यास
अररिया: राज्य में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर सत्ताधारी दल के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में काम करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिले के सांसद ने करोड़ों की लागत से बने 137 पुल-पुलिया का शिलान्यास किया और कार्य भी शुरू करवाया. सड़कों के शिलान्यास के मौके पर सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए कई सारी योजनाएं चला रखी है. इसी तहत विकास के लिए सड़कें बनाई जा रही है. अभी और भी सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा.