अनुमंडल पदाधिकारी ने किया शांति समिति की बैठक बोले होली में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं - होली
गोपालगंज: जिले में होली को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों और बुद्धजीवी संघ के साथ एक बैठक आयोजित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत विधि व्यवस्था और संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को हर क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया और कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.