पिता करते रहे इंतजार, लोग मना करते रहे मत कूदो...ऊंची इमारत से कूदकर बेटी ने दी जान - Madhepura Bihar Girl Commits Suicide In kota
बिहार के मधेपुरा की रहने वाली 17 साल की शिखा कोटा में रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रही थी. उसके पिता उसे वापस लाने के लिए बिहार पहुंचे थे, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि बेटी ने पिता और अन्य लोगों के सामने छत से कूदकर जान (Madhepura Bihar Girl Commits Suicide In kota) दे दी. कमजोर दिल वाले न देखें यह वीडियो...