बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

मंत्री विनोद कुमार सिंह के विधानसभा क्षेत्र की सड़क 33 साल से बदहाल - Minister Vinod Kumar Singh

By

Published : Jul 11, 2020, 3:00 PM IST

कटिहारः 1987 के भीषण बाढ़ में कटी सड़क की हालत 33 साल गुजर जाने के बाद भी जस की तस है. यहां के लोग सिर्फ नाव के जरिए ही आवागमन कर सकते हैं. दो प्रखंड को जोड़ने वाली ये मुख्य सड़क मंत्री विनोद कुमार सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आती है. लोगों का कहना है कि विधायक जी चुनाव जीतने के बाद पुल बनाने का आश्वासन तो खूब देते हैं, लेकिन जीतने के बाद इधर का रूख भी नहीं करते. लोगों का कहना है कि इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं और यहां पर पुल नहीं होने के कारण लोग प्राइवेट नाव से आवागमन करने को मजबूर हैं. सरकार ने नाव की व्यवस्था तो की है. लेकिन अभी नाव चलाने की अनुमति नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details