मोदी लहर में भी जीतने वाले तारिक अनवर क्या बचा पाएंगे कटिहार का 'किला' या विजयी होंगे दुलाल? - Bihar News
कटिहार: एनसीपी के दो दशक का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले तारिक अनवर ने काफी जद्दोजहद के बाद उनको टिकट मिला है. वहीं, जेडीयू ने पूर्व मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी को मैदान में उतारा है. हालांकि पिछली बार के कुल मतों की बात करें तो अभी भी पलड़ा तारिक अनवर का ही भारी है.