पूर्वी चंपारण: राधा मोहन लगा पाएंगे हैट्रिक या 'आंसूओं' के बीच आकाश जीतेंगे मैदान ? - सीट शेयरिंग
यहां की धरती राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के अस्तित्व को अपने गर्भ में समेटे हुए है. एक तरफ जहां बीजेपी इसे अपनी परंपरागत सीट मान तीसरी बार यहां से अपना उम्मीदवार उतार रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन यहां से नया प्रयोग कर रहा है.