बिहार: गुमनामी में तन्हा सो रहा कश्मीर का आखिरी सुल्तान
नालंदा: बिहार के नालंदा में कश्मीर के आखिरी सुल्तान तो कब्र में आराम फराम रहे हैं. गहरी नींद में सो गए हैं. लेकिन, अब के सियासी रहनुमाओं को इस ओर कौन लाएगा. उन्हें कौन बताएगा कि खंडहर में तब्दील हुए किसी राजा के कब्र की देखभाली की जाए. उसे टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर डेवलप किया जाए.