बिहार के लाल की 'ललक' ने अमेरिका में बजाया डंका, जीत लिया बेस्ट शॉर्ट फिल्म का आवार्ड - Lalak directed by Rahul Verma
नवादा: जिले के लाल राहुल वर्मा की फिल्म 'ललक' ने अमेरिका में आयोजित हुए द सीन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब जीत लिया है. उन्हें यह सम्मान इसी साल अक्टूबर में अमेरिका के वाशिंगटन में दिया जाएगा. उन्होंने करीब 1500 वोटों से यह जीत दर्ज की है. राहुल इसे अपनी जीत को नवादा, बिहार और देश की जीत बताया है.