डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है SNCU, नहीं हो पा रहा नवजात शिशुओं का बेहतर इलाज - एसएनसीयू में डॉक्टरों की धोर कमी
कटिहार: जिले में शिशुओं को बेहतर इलाज मिल सके और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सदर अस्पताल में एसएनसीयू का निर्माण किया था, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण यहां की हालत खराब है. सिविल सर्जन अरविंद प्रताप साही ने बताया एसएनसीयू में दक्ष चिकित्सकों का होना अनिवार्य है, लेकिन यहां चिकित्सकों का घोर अभाव है. इस कारण बच्चों का इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द चिकित्सकों की नियुक्ति करें. ताकि नवजात शिशुओं के साथ अन्य लोगों का इलाज सही समय पर हो सके.