बिहार में पुलिस की वर्दी में दिखेंगे किन्नर, दारोगा बनने की तैयारी में जुटे ट्रांसजेंडर्स - बिहार में ट्रांसजेंडर्स
बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट में बताया था कि राज्य में ट्रांसजेंडर्स की जनसंख्या के आधार पर उन्हें पुलिस की नौकरियों में 1% का आरक्षण दिया है. अब जब भी पुलिस बल की बहाली होगी, तो हर जिले में एक एसआई और 4 कॉन्स्टेबल के पदों पर किन्नरों की नियुक्ति की जाएगी. किन्नर समाज के लिए बहाली का रास्ता साफ होने के साथ ही ट्रांसजेंडर युवा दारोगा बनने की तैयारी में जुट गए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.