बैंक गार्ड राइफल चोरी के मामले का कटिहार SP ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार - आपराधिक इतिहास
कटिहार: सिंडिकेट बैंक गार्ड रायफल चोरी मामले का एसपी विकास कुमार ने उद्भेदन कर दिया. मौके से पुलिस ने रायफल को बरामद करते हुए 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. एसपी विकास कुमार ने बताया बीते 20-21 मार्च की रात सिंडिकेट बैंक के गार्ड से अज्ञात चोरों ने रायफल की चोरी कर ली थी. जिसकी बरामदगी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संथाली टोला से हुई है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. अपराधियों ने राइफल को जमीन में गाड़ कर रखा था.
Last Updated : Apr 7, 2020, 12:48 PM IST