ये है बिहार का 'कश्मीर', ककोलत जलप्रपात में नहाने के लिए लगा सैलानियों का जमावड़ा - सैलानियों
नवादा जिले से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ककोलत जलप्रपात. यह एक ऐसा जलप्रपात है जो सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्य में देश के किसी भी जलप्रपात से कम नहीं है. गर्मियों में काफी लोग दूर-दूर से यहां पहुचते हैं. इसे बिहार का नियाग्रा या फिर बिहार का कश्मीर भी कहा जाता है.