बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

मीनापुर विधानसभा में लोजपा प्रत्याशी और शिक्षाविद प्रभु कुशवाहा मुकाबले को बना रहे दिलचस्प - मुजफ्फरपुर में चुनाव

By

Published : Nov 1, 2020, 6:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके मीनापुर में इस बार चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक मुन्ना यादव और जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के बीच रालोसपा प्रत्याशी प्रभु कुशवाहा भी अपनी मजबूत उपस्थिति से यहां चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय स्वरूप दे रहे हैं. इस बार बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में काफी तबाही हुई थी. लेकिन अभी भी इस इलाके की बड़ी आबादी को बाढ़ राहत के नाम पर कुछ भी नहीं मिला है. इसको लेकर जनता के बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर काफी नारजगी दिख रही है. इसको लेकर लोजपा प्रत्याशी इलाके में मौजूदा भ्रष्टतंत्र और बिचौलियों को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. मीनापुर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए प्रभु कुशवाहा ने कहा कि इस बार इलाके की जनता पूरी तरह बदलाव की भूमिका में है. ऐसे में वे आगे भी जनता के बीच उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details