सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल - Marriage in Begusarai
पटनाः कोरोनाकाल चल रहा है. मास्क पहनने के साथ ही इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग भी बहुत जरूरी है. इसका पालन करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ऐसे वक्त में एक जोड़े ने लोगों को अपनी शादी के जरिये बेहतरीन संदेश दिया. बता दें कि बेगूसराय में यह शादी चर्चा में है. वर्तमान समय में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विवाह समारोह करना बड़ी बात है. यह शादी इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि क्योंकि दूल्हा और दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए एक-दूसरे को वरमाला भी डंडे के सहारे पहनाई है. इसके लिए लोग दूल्हा-दुल्हन की प्रशंसा कर रहे हैं.