मोतिहारी: नियोजित हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में उतरी जनता दल राष्ट्रवादी, सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला - Janata Dal Nationalists
मोतिहारी : समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर डटे शिक्षकों को विभिन्न राजनीतिक दलों का पहले भी समर्थन मिल चुका है. इसी क्रम में जनता दल राष्ट्रवादी ने भी अब हड़ताली शिक्षकों के पक्ष में आवाज उठाना शुरु कर दिया है. पार्टी नेताओं ने शिक्षकों के मांगों का समर्थन करते हुए मोतिहारी के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर जनता दल राष्ट्रवादी के प्रवक्ता डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. पार्टी उनके साथ खड़ी है.